यूपी के हाथरस में 50 से ज्यादा मौत, सत्संग के दौरान भगदड़ मची
उत्तरप्रदेश के हाथरस में भोलेबाबा की सत्संग के समापन होने के बाद अचानक भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि 150 से ज्यादा भक्ति घायल है एवं कईयों की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि सत्संग खत्म होने के बाद सभी लोग निकल रहे थे, हाॅल छोटा था और गेट भी पतला था। इस दौरान जल्दी निकलने के चक्कर में भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे पर गिर गए।
मृतकों की संख्या 90 तक पहुंची
जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं, सरकारी हॉस्पिटल पूरे भरने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल रिजर्व किए गए हैं।
योगी ने जताया दुख
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।