मुंडावर विधानसभा सीट चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास Mundawar Vidhansabha Result 2023
अलवर जिले के अंतर्गत आने वाली मुंडावर विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनजीत चौधरी ने 73191 वोट प्राप्त किए।
मनजीत चौधरी के प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ललित यादव को 55589 वोट प्राप्त हुए एवं लोकतांत्रिक जनता दल के प्रत्याशी भरत यादव को 21852 वोट प्राप्त हुए
2013 के विधानसभा चुनाव में धर्मपाल चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पद पर चुनाव लड़ा एवं 81798 वोट प्राप्त करके कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ओपी यादव को 29417 वोट से चुनाव हराया।
2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ओपी यादव ने 57190 वोट प्राप्त करके चुनाव जीता एवं धर्मपाल चौधरी जो कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे उन्हें करीब 3000 वोट से चुनाव हराया।
यह भी पढ़ें किशनगढ़ बास विधानसभा चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास, Kishangarh bas vidhansabha seat Chunav parinaam 2023
फेसबुक पर रियली भारत को देखने या पढ़ने के लिए फॉलो करें Facebook page