आरएलपी की पहली लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नाम
राजस्थान के विधानसभा चुनावों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट शनिवार सुबह जारी की गई।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की पहली लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नाम में एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल स्वयं खींवसर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
भोपालगढ़ से वर्तमान विधायक पुखराज गर्ग को दूसरी बार आरएलपी ने चुनाव मैदान में उतारा हैं एवं मेड़ता से विधायक इंदिरा बावरी को भी दूसरी बार विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा हैं।
परबतसर विधानसभा सीट से एक दिन पहले आरएलपी ज्वाॅइन करने वाले कांग्रेस नेता लच्छाराम को आरएलपी ने चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया हैं।
सहाड़ा विधानसभा सीट से बद्रीलाल जाट को आरएलपी ने चुनाव मैदान में उतारा है एवं बायतु से उम्मेदाराम बेनीवाल को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया हैं।