लगातार बढ़ रही फैशन के दौर में करौली के बाजार में एक अनोखी साड़ी देखने को मिली इस साड़ी पर कशीदाकारी से आई लव यू ( I LOVE YOU ) लिखा हुआ था , लेकिन जब यह साड़ी कई लोगों के घरों तक पहुंची तो लोगों को पता चला कि इस साड़ी पर क्या कुछ लिखा हुआ , इसके बाद मीणा समाज के लोगों ने इस साड़ी का विरोध जताया और व्यापारियों से इस साड़ी को बैन करने के लिए आग्रह किया लेकिन व्यापारियों ने प्रथम बार में आग्रह को नहीं माना व्यापारी बताते रहे कि यह उनके व्यवसाय से जुड़ी हुए बात है इसलिए वह साड़ी को बैन नहीं कर सकते ।
लेकिन बाद में मीणा समाज के युवाओं ने टोडाभीम उपखंड पर एक बैठक बुलाई और बैठक बुलाने के बाद इस साड़ी को बैन करने के लिए पुनः व्यापारियों से आग्रह किया गया , जिसके बाद टोडाभीम व्यापार मंडल महामंत्री गोपाल लाल गुप्ता ने मीणा समाज के साथ वार्ता करते हुए हैं मीणा समाज के युवाओं को आश्वासन दिया कि इस प्रकार की साड़ी बाजार में आज के बाद नहीं उपलब्ध होगी और भविष्य में भी कपड़ा व्यापारी इस प्रकार की साड़ियों को करौली के बाजारों में बेचने के लिए नहीं लाया जाएगा।
मीणा समाज के युवाओं का कहना है कि साड़ियों पर आई लव यू (I love You ) लिखकर हमारी संस्कृति को धूमिल किए जाने का प्रयास किया जा रहा है और हम इस प्रकार हमारी संस्कृति को धूमिल नहीं होने देना चाहते , मीणा समाज के युवाओं ने बताया कि व्यापारियों ने हमारे को आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में कोई भी आई लव यू या आई लव यू से संबंधित अन्य प्रकार की साड़ियां बाजार में उपलब्ध नहीं करवाएंगे , वर्तमान में भी जो कपड़ा व्यापारियों के पास स्टॉक है उसे भी बेचा नहीं जाएगा । एवं मीणा समाज भी व्यापारियों के दिए आश्वासन से संतुष्ट नजर आया।