Instagram पर ब्लूटिक लेना अब आसान हुआ , इस तरीके से ले सकते हैं फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर वेरीफिकेशन टिक
ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पर भी अब पैसे के बदले ब्लूटिक को उपलब्ध करवाया जा रहा है , एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने मंथली एवं वार्षिक प्लान के जरिए निजी एवं संस्थागत वेरीफाइटेक उपलब्ध करवाए थे।
Contents
इसी तर्ज पर अब मेटा कंपनी द्वारा इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पर भी ब्ल्यू टिक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं , इंस्टाग्राम पर ब्ल्यू टिक खरीदने का ₹699 चार्ज रखा गया है , यह चार्ज हर महीने भुगतान करना होगा अन्यथा ब्लू टिक हट जाएगा।
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदें
- इंस्टाग्राम पर ब्लूटूथ खरीदने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपना अकाउंट ओपन करना होगा।
- ओपन करने के बाद सेटिंग एंड प्राइवेसी ( setting and privacy ) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अकाउंट सेंटर (Account Center)के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां पर मेटा वेरीफाइड (Meta Verify) के नाम से ऑप्शन मिलेगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे पेमेंट करने को कहा जाएगा
- ध्यान रखें कि आपका नाम डॉक्यूमेंट का सेम नाम होना चाहिए एवं डेट ऑफ बर्थ भी सही होनी चाहिए।
- पेमेंट करने के कुछ देर बाद आपके अकाउंट पर ब्लू टिक शो हो जाएगा।
यह भी पढ़ें गर्लफ्रेंड को लव लेटर देने की सजा क्या होती हैं ? कोर्ट ने सुनाई सजा