प्रधानमंत्री की सभा में ड्यूटी के लिए जा रहे थे पुलिसकर्मी, एक्सीडेंट में 6 की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में वीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे नागौर के खींवसर थाने के 6 पुलिस कर्मियों एवं महिला थाने के एक पुलिसकर्मी की गाड़ी ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में 6 पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को झुंझुनू में होने वाली सभा में ड्यूटी के लिए जा रहे, सभी पुलिसकर्मी नेशनल हाईवे 58 पर सुजानगढ़ सदर थाने की कानोता चौकी के पास पहुंचे थे एवं यहीं पर ट्रक से टकराने पर गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरीके से बिखर गया और सभी पुलिसकर्मी अंदर फंस गए।
वही एक्सीडेंट की जानकारी खींवसर में मिलने पर बाजार बंद हो गए एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग शोक व्यक्त करने के लिए पुलिस थाने के बाहर जमा हुए।