अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने की तैयारी, प्रस्ताव पारित
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया हैं, अलीगढ़ के नाम बदलने को लेकर अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंगला ने मंगलवार को सूचना देकर कहा कि एक बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिकत करने का प्रस्ताव पेश किया गया था एवं सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन किया है।
भाजपा नेता इससे पहले भी अलीगढ़ के नाम बदलने को लेकर मांग कर रहे थे, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का व्यापारिक केंद्र माना जाता है एवं यहां का पूरी दुनिया में फेमस है।
अलीगढ़ में अलीगढ़ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी देशभर के महत्वपूर्ण शिक्षा केंद्र में शामिल है।