राजस्थान की प्रथम मस्जिद कौन सी है ? Rajasthan first masjid konsi hai

News Bureau
1 Min Read

राजस्थान की प्रथम मस्जिद कौन सी है ? , Rajasthan first masjid konsi hai , भारत की पहली मस्जिद कौन सी है , ढाई दिन दिन का झोपड़ा किसने बनाया 

कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एवं सामान्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण सवाल जवाब की कुछ सीरीज टीम द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।

संस्कृत पाठशाला का निर्माण किसने करवाया था

संस्कृत पाठशाला का निर्माण परमार भोज की धारा नगरी की तर्ज पर बनाई गई और इसका निर्माण विग्रहराज चतुर्थ ने करवाया था।

कुतुबुद्दीन ऐबक कौन था ?

कुतुबुद्दीन ऐबक मोहम्मद गोरी का गुलाम था एवं इसने संस्कृत पाठशाला को तोड़कर मस्जिद में बदल दिया था।

भारत की प्रथम उत्तरी मस्जिद कौन सी है ?

भारत की पहली उत्तरी मस्जिद कुवैत उल इस्लाम हैं इस मस्जिद का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने करवाया था।

ढाई सीढ़ी की मस्जिद कहां पर स्थित है ?

ढाई सीढ़ी की मस्जिद मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित है , यह मस्जिद एशिया की सबसे छोटी मस्जिद एवं भोपाल की प्रथम मस्जिद है।

भारत की प्रथम जुमा मस्जिद कौन सी है ?

भारत में प्रथम जुमा मस्जिद का निर्माण 629 ईसवी में चेरामन जुम्मा मस्जिद का निर्माण करवाया गया , यह केरल के कोडंगलुर तालुका के मिथिला गांव में स्थित है।

राजस्थान की प्रथम मस्जिद कौन सी है ?

राजस्थान के प्रथम मस्जिद ढाई दिन का झोपड़ा है एवं कुतुबुद्दीन ऐबक ने एक पाठशाला को तोड़कर मस्जिद में बदला था। यहां पर पंजाब शाह पीर का ढाई दिन का उर्स लगता है।

 

यह भी पढ़ें नाडोल के चौहान का इतिहास Nadol Ka Itihas

 

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
राहुल गांधी ने शादी को लेके कही बड़ी बात, जानिए कब हैं राहुल गांधी की शादी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha