बाड़मेर के पूर्व विधायक सहित नौ लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज
बाड़मेर के पूर्व विधायक सहित 9 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म एवं पोक्सो की धाराओं में केस दर्ज करवाया गया है, जोधपुर के राजीव गांधी नगर पुलिस थाना क्षेत्र की एक महिला ने बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन, आईपीएस आनंद राजपुरोहित, बाड़मेर कोतवाली थाना अधिकारी गंगाराम खावा, एसआई दौड़ खान, रामस्वरूप आचार्य, सुल्तान सिंह, प्रधान गिरधर सिंह सोडा, प्रवीण सेठिया और गोपाल सिंह राजपुरोहित का नाम इस एफआईआर में दर्ज है ।
महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता की गई, महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसको बदनामी का डर दिखा कर उसे अन्य महिलाओं को उनके पास लाने का दबाव बनाने लगे।
महिला ने कहा कि एक बाहर उसकी सहेली उसके घर आई तभी आरोपी आए और उसकी सहेली के साथ भी रेप किया, महिला का आरोप है कि आरोपी उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ की छेड़छाड़ करते हैं।
विडियो भी वायरल
बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन का एक वीडियो भी चुनाव के दिनों में काफी वायरल हुआ था।