REET PAPER LEAK NEWS
रीट परीक्षा में पेपर लीक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है शुरुआत में तो सरकार भी नकारती रही , लेकिन एसओजी टीम की जांच के अनुसार रीट पेपर की 1 करोड़ 22 लाख रूपए में खरीद हुआ । वहीं रीट पेपर को लीक करने के बाद कई शहरों तक पेपर गया ।
एसओजी की टीम द्वारा 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अशोक गहलोत मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार शाम को उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर रीट परीक्षा के पेपर लीक होने की जानकारी ली। एवं इसके बाद मुख्यमंत्री ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया है।
रीट परीक्षा में हुई धांधली की जांच के लिए रिटायर हाईकोर्ट जस्टिस की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच करने का काम सौंपा हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि जो भी सरकारी कर्मचारी रीट ( Reet Paper Leak ) पेपर लीक के मामले में संदिग्ध पाया जाता है तो उसे तत्काल बर्खास्त करा जाए।
रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों को संदेह है कि रीट परीक्षा का पेपर बड़े स्तर पर लीक हुआ है एवं इसके चलते रीट परीक्षा पेपर को रद्द करने की मांग भी कर रहे है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रीट परीक्षा को रद्द करने के लिए सहमत नहीं है। , जानकार सूत्रों के अनुसार रीट परीक्षा आयोजित करने में करीब 100 करोड रुपए का खर्च आया है।
Reet Paper Leak शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला बोले – नहीं होगी CBI जांच ……
भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले 2 महीनों से रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सरकार पर लगातार आरोप लगा रहे है , मीणा मांग कर रहे है कि रीट परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए लेकिन राजस्थान सरकार इसके लिए भी हामी नहीं भर रही है।
वहीं किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ उतर गए है। और सीबीआई जांच की मांग कर रहे है।