कांग्रेस-बीजेपी से टिकट कटने वाले नेताओं को आरएलपी में मिल रहा है मौका, दूसरी लिस्ट में ज्यादातर प्रत्याशी बागी
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद अब दूसरी सूची 1 नवंबर को जारी की गई, लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की दूसरी सूची चौंकाने वाली रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की दूसरी सूची में कुल 11 प्रत्याशियों के नाम थे जिनमें से सात प्रत्याशियों ने हाल ही के दिनों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ज्वाइन की है।
निवाई विधानसभा सीट से आरएलपी के प्रत्याशी प्रहलाद नारायण बैरवा कांग्रेस पार्टी से आरएलपी में शामिल हुए हैं, देवली उनियारा विधानसभा सीट से कांग्रेस से विक्रम सिंह गुर्जर आरएलपी में शामिल हुए, अब प्रत्याशी हैं।
पुष्कर से भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व प्रधान रहे अशोक सिंह रावत को अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, बहुजन समाज पार्टी के नेता रहे राजेश कुमार मीणा को नीम का थाना से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
दूदू विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के नेता रहे हनुमान प्रसाद बैरवा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ज्वाइन कर दी और अब प्रत्याशी है।
भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी रहे विजय सिंह बगड़िया अब लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी है।
मसूदा विधानसभा सीट से आरएलपी के प्रत्याशी सचिन जैन सांखला ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आरएलपी ज्वाइन की।
इनमें से ज्यादातर नेता दावेदारी करने के बाद टिकट ना मिलने की वजह से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में शामिल हुए हैं।