राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को बड़ा झटका: उदयलाल डांगी ने छोड़ी आरएलपी
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मेवाड़ क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं वल्लभनगर विधानसभा सीट से उपचुनाव में दूसरे स्थान पर रहे उदयलाल डांगी ने बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर दी।
बता दें उदयलाल डांगी पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता थे लेकिन वल्लभनगर विधानसभा के उपचुनाव में उदय लाल डांगी को भारतीय जनता पार्टी से टिकट न मिलने की वजह से उदय लाल डांगी ने भाजपा छोड़ कर आरएलपी ज्वाइन कर दी थी। लेकिन अब उदय लाल डांगी ने वापस भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर दी।
इस दौरान भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेता मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मेवाड़ क्षेत्र में प्रमुख नेता माने जाने वाले उदयलाल डांगी के भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने पर पार्टी को बड़ा झटका है।