बाबा बालकनाथ ने नामांकन भरा, योगी आदित्यनाथ ने इजरायल की तारीफ की
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच अलवर से भाजपा सांसद बाबा बालक नाथ के नामांकन भरने से पहले आयोजित की गई सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।
बाबा बालक नाथ ने सभा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना सदा एवं योगी आदित्यनाथ की भी अब राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब एंट्री हो चुकी हैं।
बाबा बालक नाथ ने कहा कि किसानों से झूठे वादे करके कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार बना दी, लेकिन कांग्रेस पार्टी को इस बार जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने राजगढ़ में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ने का आरोप लगाया, सीएम योगी ने कहा कि गुजरात का कन्हैयालाल हत्याकांड अगर उत्तर प्रदेश में हो जाता तो अब तक क्या होता? राजस्थान का अपना गौरवशाली इतिहास है लेकिन कांग्रेस के लोग कलंकित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, कांग्रेस ने ही देश को कश्मीर की समस्या दी थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 की समस्या का समाधान करके आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोक दी।