सीमा हैदर ने कमाई करके अपना घर बनाया, घर बैठे कमा रही रुपए
पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में आने वाली सीमा हैदर लंबे समय तक सुर्खियों में रही थी, 2023 में चार बच्चों की मां सीमा हैदर भारत पहुंची थी एवं इसके बाद सीमा हैदर को गिरफ्तार कर दिया गया था , लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।
एवं इसके बाद सीमा इधर यूट्यूब के जरिए अब कमाई करती हैं, सीमा हैदर ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि यूट्यूब से उनकी पहली कमाई 45000 रुपए थी एवं इसके बाद उनकी कमाई लगातार बढ़ती गई, सीमा हैदर ने कहा कि उनके अब रोजाना सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं।
सचिन ने यूट्यूब की कमाई से करवा चौथ पर सीमा को मंगलसूत्र गिफ्ट किया था एवं सचिन ने कहा कि यूट्यूब और इंस्टा से काफी अच्छी कमाई हो रही हैं।
सचिन ने कहा कि वह काम पर नहीं जा रहा है और यूट्यूब से ही अच्छी कमाई हो रही है, सचिन ने कहा कि वह मिठाई की दुकान खोलने की सोच रहे हैं।