तेजाजी छात्रावास के छात्रों ने सफाईकर्मी की दोहिती की शादी में लाखों का मायरा भरा
Jodhpur- जोधपुर के वीर तेजाजी छात्रावास के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों ने हॉस्टल के सफाई कर्मी की दोहिती की शादी में 251000 का मायरा भरा।
दरअसल तेजाजी छात्रावास में पिछली दो पीढ़ियों सफाई कर्मी के तौर पर सेवाएं दे रहे रवि वाल्मिकी की दोहिती की शादी में बुधवार रात को मायरा भरा।
यह भी कहा पढ़ें यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल क्या हैं? उत्तराखंड के बाद राजस्थान में UCC बिल लाने की तैयारी
रवि का परिवार पिछली दो पीढ़ियों से वीर तेजाजी छात्रावास में सफाई का काम करता है, सफाईकर्मी के घर शादी का कार्यक्रम होने की जानकारी मिली तो हॉस्टल के छात्रों ने मायरा भरने का प्लान बनाया, कंपटीशन की तैयारी कर रहे हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग करके रवि के दोहिती को मायरा भरा।