धमकी भरा मैसेज : मुंबई को फिर से तबाह कर देंगें , 6 लोग भारत में पहुंच चुके हैं , पुरानी घटना को फिर से ताजा करेंगे।
छः लोग भारत में पहुंच चुके हैं एवं 26/11 की घटना को फिर से ताजा किया जाएगा । कुछ इसी तरह का मैसेज मिला है मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को ।
बता दें कि 20 अगस्त को मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर एक पाकिस्तानी सीरियल के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया ।
इस मैसेज में मुंबई पुलिस एवं पूरे देश को धमकी दी गई है , हम फिर से मुंबई में बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहे हैं।
मैसेज में लिखा है कि 26/11 के हमले को फिर से ताजा करने की तैयारी में हमारे 6 लोग भारत में घुस चुके हैं !
एवं इस मैसेज के साथ लोगों के कांटेक्ट नंबर भी शेयर किए गए हैं , धमकी देने वाले व्यक्ति ने बताया है कि वह खुद पाकिस्तान से है एवं उसने जिन नंबरों को शेयर किए हैं वे 6 लोग भारत में है , लेकिन अगर आप इन नंबरों को ट्रेस करोगे तो आपको आउट ऑफ कंट्री बताया जाएगा।
मुंबई पुलिस को यह धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिल कर जांच शुरू कर दी है , एवं पुलिस फिलहाल इन नंबरों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।
26 11 मुंबई हमले में भी 10 हमलावर कराची से समुद्र के रास्ते मुंबई तक पहुंचे थे , एवं इसके बाद वे चार ग्रुप में बंट गए , हालांकि इन लोगों की संदिग्ध हरकतों पर कुछ मछुआरों को शक हुआ था एवं पुलिस को भी जानकारी दी गई थी , लेकिन पुलिस ने इस जानकारी पर अपना ध्यान आकर्षित नहीं किया और ना ही खुफिया एजेंसी को इसके बारे में रिपोर्ट दी।
सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल धमकी भरे मैसेज की जांच पड़ताल कर रही है , एवं इस पूरी घटना के पीछे सच जानने का प्रयास कर रही हैं ।