छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आरएलपी के हनुमान बेनीवाल करेंगे सभाएं
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख एवं नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान में छात्र संघ चुनाव के निरस्त होने के बाद से ही सरकार के विरोध में मोर्चा खोले हुए हैं।
छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर 14 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली छात्र अधिकार युवा हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए हनुमान बेनीवाल आठ जगहों पर छात्रों के साथ सभाएं करके 14 सितंबर को जयपुर में आमंत्रित करेंगे।
क्या हैं हनुमान बेनीवाल का कार्यक्रम ?
8 सितंबर को सुबह जोधपुर में सभा संबोधित एवं इसके बाद अजमेर में जनसभा संबोधित करेंगे।
9 सितंबर को सुबह बीकानेर में , सीकर में रैली आयोजित करेंगे।
11 सितंबर को अलवर एवं भरतपुर में रैली आयोजित की जाएगी।
12 सितंबर को कोटा मुख्यालय पर व उदयपुर मुख्यालय पर सभा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड नहीं चाहिए, अब यूपीआई से निकाल सकेंगे पैसे