19 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, कई राज्यों में येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश के 19 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश एवं पूर्वी राजस्थान में शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है, 9 एवं 10 सितंबर को देश की 14 राज्यों में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़ें एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड नहीं चाहिए, अब यूपीआई से निकाल सकेंगे पैसे
उत्तराखंड में मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है इसमें देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं चमौली शामिल है। पोडी एवं चंपावत जिले में हल्की बारिश की संभावना है।