हनुमान बेनीवाल पहुंचे जोधपुर, छात्र अधिकार युवा हुंकार रैली को किया संबोधित
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल करने को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं।
14 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली छात्र अधिकार युवा हुंकार रैली से पहले हनुमान बेनीवाल विभिन्न जिलों में छात्रों के साथ जनसभाएं करके जयपुर पहुंचने के लिए आवाह्न कर रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को राजस्थान के जोधपुर पहुंचे एवं यहां जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में हनुमान बेनीवाल ने छात्रों से छात्रहित में लड़ाई जारी रखने के साथ ही छात्र अधिकार युवा हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए कहा।
हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए । हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस एवं भाजपा की मिला जूली होने की बात करते हुए, हनुमान बेनीवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में तीसरी ताकत लगातार मजबूत होने की वजह से कांग्रेस एवं भाजपा ने डरकर छात्र संघ चुनावों को रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड नहीं चाहिए, अब यूपीआई से निकाल सकेंगे पैसे
किस दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता एवं विभिन्न दलों के छात्र नेता भी उपस्थित रहे।