डीएलएड काउंसलिंग सेकंड लिस्ट का इंतजार, 3830 रिक्त सीटों पर जारी नहीं हुआ एलॉटमेंट
बीएसटीसी काउंसलिंग सेकंड लिस्ट, Pre D El Ed counselling second list BSTC ki dusri list
2 वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के नए सत्र को शुरू हुए करीब एक महीना हो गया है लेकिन अब तक राजस्थान के 376 डीएलएड कॉलेज की प्रथम वर्ष की रिक्त 3830 सीटों पर अलॉटमेंट नहीं किया गया है।
पहली काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों के प्रवेश के लिए सेकंड एलॉटमेंट अभी तक नहीं हुआ है, प्री डीएलएड एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी दूसरी एलॉटमेंट लिस्ट का अभी तक इंतजार कर रहे हैं।
प्रथम काउंसलिंग में 25000 अभ्यर्थियों को कॉलेज में सीटों का आवंटन किया गया था, एवं अब दूसरी काउंसलिंग लिस्ट का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं।