Website ka name kya rakhe , वेबसाइट का नाम क्या रखें , Website Name Ideas

News Bureau
3 Min Read

Website Ka Naam kya rakhe , Website Name Ideas

हम जब वेबसाइट बनाते हैं तो वेबसाइट बनाने से पहले हमें डोमेन खरीदना पड़ता है , लेकिन हम डोमेन किस नाम से खरीदे , यह सबसे बड़ी चिंता का विषय बन जाता है।

 

आजकल हर बिजनेस करने के लिए ऑनलाइन की सहायता लेना काफी जरूरी हो गया है ताकि लोग हम तक आसानी से पहुंच सके , लेकिन इसके के लिए भी आपको एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी या फिर अपनी पर्सनल वेबसाइट के लिए भी नाम का चयन करना पड़ता है ।

हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपनी वेबसाइट का नाम किस प्रकार रखें ताकि आपको भविष्य में फायदा हो ।

  • वेबसाइट का नाम चयन करते समय अपनी वेबसाइट का नाम ज्यादा लंबा ना रखें अधिकतम 2 से 3 अक्षर तक ही वेबसाइट का नाम रखें।

  • अपने वेबसाइट का नाम चयन करते समय किसी भी जाति विशेष या धर्म विशेष का नाम ना रखें क्योंकि ऐसा करने से आप भी विजिटर्स थोड़ा प्रभाव पड़ता है।

  • वेबसाइट के नाम का चयन करने के लिए Click now यहां से अपने बिजनेस के मिलते-जुलते नामों का चयन कर सकते हैं।

  • आप वेबसाइट जिस सेक्टर से संबंधित बनाना चाहती हैं उसको शामिल करने का प्रयास करें , जैसे कि कोई न्यूज़ की वेबसाइट है तो उसके पीछे न्यूज़ लगाने की कोशिश करें। इससे आपको SEO का फायदा हो सकता है। जैसे टेक्निकल वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो xyz technical नाम रख दें ।

  • वेबसाइट का उपयोग करते समय पॉपुलर डोमेन नेम प्रोवाइडर वेबसाइट का उपयोग करें।

  • अपनी वेबसाइट के लोगो से मिलता जुलता नाम रखें। यानी कि आपका लोगो देखकर आपकी वेबसाइट तक पहुंचे ऐसा ही लोगो रखें।

  • इसके अलावा हमेशा वेबसाइट के नाम के पीछे .com या .in जैसे उच्च स्तरीय डोमेन का चयन करें। गूगल उच्च स्तरीय डोमेन को वेल्यू देता है।

  • आप अपनी वेबसाइट का नाम ऐसा रखें जिस पर पहले से कोई पॉपुलर वेबसाइट नहीं है अगर पहले से पॉपुलर वेबसाइट है तो आपको चयन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

  • एवं आप टि्वटर, फेसबुक पर भी अपनी वेबसाइट से संबंधित आईडी जरूर बना ले।

ऊपर दी गई कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखते हुए अपनी वेबसाइट के नाम का चयन कर दें ।‌‌

SIM card owner name change , सिम कार्ड के मालिक का नाम कैसे बदलें

Share This Article