लोकसभा चुनाव में ना लगवाएंगे पोस्टर, न पिलाएंगे चाय: नितिन गडकरी बोले – जिनको वोट देना होगा वो खुद देगा
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में वह पोस्टर बैनर नहीं लगवाएंगे और ना ही सही पानी पिलवाएंगे ।
जिनको वोट देना है वह खुद आकर देगा चिंकू नहीं देना है वह नहीं देगा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं चुनाव में रिश्वत नहीं लेता हूं और ना ही किसी को ऐसा करने की अनुमति दूंगा।
नितिन गडकरी ने इससे पहले कहा था की वोटर बहुत होशियार है वह खाता सबका है लेकिन वोट उसी को देता हैं, जिसको देना होता है नितिन गडकरी ने कहा एक बार उन्होंने लोगों के बीच एक एक किलो मटन बांटा था लेकिन वह फिर भी चुनाव हार गए।
यह भी पढ़ें राजस्थान में बीजेपी मेघवाल, शेखावत, राठौड़ और चौधरी सहित इन नामों पर चलेगी दांव
और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाते हैं कई लोग वोटर को पैसे खिलाते हैं लेकिन मेरा मानना है कि इलेक्शन केवल लोगों के बीच विश्वास पैदा करके जीत जाता है।