इस दिन खत्म हो जाएगी धरती? नासा ने बताई धरती खत्म होने की तारीख
कई बार दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी की जाती है लेकिन हर भविष्यवाणी गलत ही निकलती है, लेकिन पुराने कैलेंडर एवं कई ग्रंथों में भी धरती के खत्म होने की भविष्यवाणी की गई है।
इन सभी के बीच में नासा जैसे आर्गेनाइजेशन ने धरती के खत्म होने की तारीख का ऐलान किया है क्योंकि एक विशाल एस्टेरॉयड धरती से टकराएगा।
एवं इसी वजह से धरती पर तबाही मच जाएगी, अब आपको बता दें कि नासा ने बताया है Bennu नाम का एक एस्टेरॉयड धरती से टकराएगा, इसी वजह से जीवन खत्म हो सकता है।
यह भी पढ़ें ETG ओपिनियन पोल राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहता है, किसकी बनेगी सरकार ?
यह एस्टेरॉइड 24 सितंबर 2182 को धरती के पास से गुजरेगा एवं इस समय दोनों में टक्कर होने की संभावना सबसे ज्यादा हैं, हालांकि इस समय तक धरती पर मौजूद वर्तमान में से कोई भी व्यक्ति शायद ही जिंदा रहेगा क्योंकि 160 साल तो कोई भी व्यक्ति नहीं जीता है।