चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, कंगना रनौत और डोटासरा बाड़मेर में
राजस्थान की दूसरी चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, आज दूसरे चरण की लोकसभा सीटों पर प्रचार का अंतिम दिन है, आज शाम 6 तक नेताओं की रैलियों का शोर खत्म हो जाएगा।
बाड़मेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है, इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बाड़मेर शहर में रोड़ शो निकालेंगे।
इधर भारतीय जनता पार्टी की नेता कंगना रनौत भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर शहर में रोड़ शो करेगी।
इस दौरान द ग्रेट खली भी रोड शो में शामिल रहेंगे, भाजपा का रोड शो विवेकानंद सर्कल से शुरू होगा।
इधर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में गोविंद सिंह डोटासरा का रोड शो वीरेंद्रधाम से शुरू होगा और गांधी चौक पर समाप्त होगा।
निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी आज बालोतरा और सिवाना शहर में रोड शो करेंगे।
आज शाम 6:00 के बाद रोड शो कार्यक्रम और सभाओं पर रोक लगा दी जाएगी, इसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकते हैं।
इधर चुनाव आयोग मतदान के लिए मतदान दलों की कल सुबह रवानगी करेगा।
26 अप्रैल को बाड़मेर लोकसभा सीट पर मतदान है, मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा।
अपील- अगर आप भी लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण की लोकसभा सीटों के मतदाता हैं तो 26 अप्रैल को मतदान जरूर करें।