बॉर्डर के पास की जमीनों पर घोटाला, एसडीएम की उम्र 54 साल व मां 39 साल की
बॉर्डर क्षेत्र: मामला बाड़मेर का है, यहां पर बॉर्डर के पास प्रतिबंधित जमीन बिकवाने के खेल में दस्तावेजों में गलत तथ्य सामने आए हैं।
रामसर एसडीएम अनिल जैन के परिजनों ने रजिस्ट्री करवाने के लिए कागजों पर गलत उम्र दर्ज करवाई, हरसानी उपपंजीयक कार्यालय से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार एसडीएम की मां अणसी की उम्र 39 वर्ष एवं पुत्र कपिलचंद की उम्र 31 वर्ष है। यानी कि मां और बेटे की उम्र में सिर्फ 9 साल का अंतर है।
वहीं निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मां की उम्र 70 वर्ष एवं पुत्र की उम्र 31 वर्ष दर्ज है
बताया जा रहा है कि एसडीएम का भाजपा व कांग्रेस दोनों ही सरकारों में रसूख रहा है। गहलोत सरकार में पहली बार एवं अब भाजपा सरकार में दूसरी बार पोस्टिंग हुई, प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत से जब पूछा गया कि एसडीएम पद पर है तो जांच प्रभावित होगी, तो इस पर मंत्री ने कहा- जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी।।