लॉरेंस बिश्नोई के सवाल पर पहली बार बोले अमित शाह, सवाल पूछने पर यह दिया जवाब
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे, इसी दौरान एंकर ने अमित शाह से लॉरेंस बिश्नोई के बारे में पूछा कि कनाडा ने आरोप लगाया है कि भारत की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को सरकार संरक्षण दे रही है ?
इस सवाल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि
देखिए विदेश मंत्री (एस जयशंकर) ने उनसे (कनाडा) से कहा है कि आपके पास जो भी तथ्य है, वह सामने रखिए। इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है।”
लेकिन एंकर ने फिर से सवाल पूछा कि हम आपसे इस सवाल पर लंबे जवाब की अपेक्षा कर रहे थे, तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सवाल कितना ही लंबा हो जवाब छोटा भी हो सकता है।
आम आदमी पार्टी के केजरीवाल ने भी लगाया आरोप
दिल्ली के पूर्व मख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सरकार पर आरोप लगाए थे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार लॉरेंस बिश्नोई को संरक्षण दे रही है, इस दौरान वे दिल्ली की घटनाओं का जिक्र कर रहे थे।