राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को समर्थन
- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया।
- जाट समाज को आरक्षण देने के मुद्दे पर आप ने समर्थन दिया।
- हनुमान बेनीवाल के आवास पर संजय सिंह रहे मौजूद।
- नागौर सांसद व आरएलपी प्रमुख हैं हनुमान बेनीवाल
- राजस्थान की पहली क्षेत्रीय पार्टी हैं आरएलपी
- इससे पहले भी हनुमान बेनीवाल आप के कई नेताओं से मुलाकात कर चुके।
- दिल्ली में विधानसभा चुनावों के तारीखों का हो चुका है ऐलान
https://x.com/ReallyBharat/status/1878058528260190309?t=q8f8mzrOzyY0bT7Zs-KXhQ&s=19