शांति धारीवाल का नाम तीसरी लिस्ट में भी नहीं, प्रभारी बोले- इंतजार कीजिए
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल का नाम कांग्रेस पार्टी की तीसरी लिस्ट में भी नहीं होने की वजह से अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
गुरुवार दोपहर को शांति धारीवाल पीसीसी वार रूम पहुंचे थे, इधर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से जब मीडिया ने पूछा कि शांति धारीवाल का लिस्ट में नाम कब आ रहा है तो फिर ठहाके लगाकर बोले इंतजार कीजिए बहुत कुछ आने वाले हैं, सब खुलासा होगा।
शांति धारीवाल को 2022 में हुई कांग्रेस के आंतरिक कलह में महत्वपूर्ण भूमिका में माना जाता हैं, 2022 में जब ऑब्जर्वर एक लाइन के प्रस्ताव को पास करवाने आए थे तो मीटिंग का बहिष्कार करने वाले विधायक शांति धारीवाल के निवास स्थान पर ही रुके थे।