हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर एक मंच पर, साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी गठबंधन से लड़ेगी, गुरुवार रात को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के आवास पर आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर व हनुमान बेनीवाल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन का ऐलान किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन पर सीटों के बंटवारे को लेकर कोई भी आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया, वहीं हनुमान बेनीवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के समीकरणों के आधार पर सीटों का बंटवारा कर दिया जाएगा, किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है।
यह भी पढ़ें चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान किया
चंद्रशेखर आजाद ने कहा की राजस्थान में कांग्रेस एवं भाजपा के अलावा अन्य दलों को मिल रहे वोटों को एक करने के लिए गठबंधन किया गया है