कांग्रेस का कम्युनिस्ट पार्टी एवं आरएलडी के साथ सीटों का बंटवारा बना गठबंधन की रार
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी एवं आरएलडी के साथ गठबंधन को लेकर प्रयास कर रही हैं लेकिन तीनों पार्टियों के बीच विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन रही है कांग्रेस पार्टी इन दोनों पार्टियों को काम विधानसभा सीटें देना चाहती है लेकिन यह पार्टियों ज्यादा विधानसभा सीटें मांग रही है, आरएलडी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के के के सारण ने कहा कि पार्टी 20 विधानसभा सीटों पर मजबूत स्थिति में है और जीत सकती है सम्मानजनक सीटों पर बंटवारे के बाद ही गठबंधन पर अंतिम फैसला होगा।
कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने कहा कि गठबंधन को लेकर केवल बातचीत हुई है लेकिन इस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है 30 अक्टूबर तक स्थिति को स्पष्ट कर देंगे।
इधर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारतीय आदिवासी पार्टी व आजाद समाज पार्टी के गठबंधन करने को लेकर कवायत चल रही है तीनों ही पार्टियों के पदाधिकारी भी लगातार बातचीत कर रहे हैं।
इस गठबंधन में आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को भी शामिल करने के प्रयास किया जा रहा है हनुमान बेनीवाल की टीम लगातार राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय छोटे दलों को एकजुट करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें राहुल गांधी ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू लिया, मलिक बोले अब नहीं आएगी मोदी सरकार