सोना हुआ 76 हजार पार, चांदी 92500 रुपए तक पहुंची
चीन एवं टर्की सहित कई देशों में गोल्ड की खरीद तेज होने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों उछाल देखने को मिला, जयपुर सर्राफा बाजार में सोना पहली बार 76000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंचकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया , चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी होते हुए 92100 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
शनिवार को प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत में 3450 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिली, जेवराती सोने में प्रति 10 ग्राम में ₹600 की बढ़ोतरी हुई एवं 24 कैरेट के शुद्ध शुद्ध सोने में ₹700 की महंगाई हुई।
बाजार के विशेषज्ञ मानते हैं कि सोने की कीमतों में अगले सप्ताह में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं, कई देशों के सेंट्रल बैंक भी लगातार सोने की खरीदारी में जुटे हुए हैं।
इधर चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी होते हुए प्रति किलोग्राम एक लाख रुपए तक जाने की संभावना है।