सिक्किम में अचानक बाढ़ आने से अब तक 6 लोगों की मौत, 142 लापता
सिक्किम में बादल फटने की वजह से आई अचानक बाढ़ में करने की संख्या लगातार बढ़ रही है शनिवार को मरने वालों की संख्या 56 तक पहुंच गई।
अब तक बाढ़ की वजह से मरने वाले लोगों में 26 शव बरामद कर दिए हैं एवं 30 पश्चिम बंगाल में तीस्ता नदी के बेसिन में पाए गए हैं।
सिक्किम में सेना के जवान समेत कम से कम 142 से लोगों की तलाश से जारी है, पश्चिम बंगाल सरकार के अनुसार 300 अभी तक बरामद किए गए हैं एवं रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बाढ़ में गोला बारूद सहित कई सैन्य उपकरण बह गए।
बुधवार को सुबह आई बाढ़ की वजह से 25000 से भी ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं एवं 1000 से भी ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, 6000 से भी ज्यादा लोग स्थापित राहत शिविर कैंप में शरण लिए हुए हैं।
यह भी पढ़ें सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्त की रेवड़ी बांटने को लेकर राजस्थान, एमपी, केंद्र सरकार को दिया नोटिस
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने मरने वालों के परिवार के लिए चार लाख रुपए एवं शिविरों में शरण लेने वाली सभी लोगों के लिए ₹2000 के तत्काल राहत देने की घोषणा की।