अरविंद केजरीवाल के 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा, टिकट न मिलने से नाराज थे
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से 5 दिन पहले आम आदमी पार्टी के सात मौजूदा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, इन विधायकों ने विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की वजह बताई।
दो बार विधायक रहे नरेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए हुआ था। लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई, बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो गई।
AAP ने अब 17 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है, जिनमें से से सात विधायकों ने इस्तीफा दे दिया।
इन विधायकों ने दिया इस्तीफा
- रोहित मेहरोलिया
- राजेश ऋषि
- मदनलाल
- पवन शर्मा
- भावना गौड़
- भूपेंद्र सिंह जून
- नरेश यादव
इससे पहले सालिमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने भी टिकट न मिलने की वजह से इस्तीफा दिया था।
दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान
दिल्ली में 5 फरवरी को सभी सीटों पर वोटिंग होगी, वही 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।