पीएम मोदी 5 फरवरी को पहुंचेंगे महाकुंभ, धनखड़ 1 फरवरी को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे, इससे पहले पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह व उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी को अपने परिवार सहित प्रयागराज पहुंचेंगे एवं यहां संगम पर स्नान करेंगे। वही 1 फरवरी को 73 देशों के राजनयिक भी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे और 5 फरवरी को ही दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान होगा।
प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल दिल्ली के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।
शंकराचार्य भले- सरकार ने झूठ बोला
ज्योतिर्मठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया, शंकराचार्य ने कहा कि सरकार ने हमें बताया था कि मामूली घटना हुई है कोई मृत्यु नहीं हुई।