विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कहा शेखावत चिकनी चुपड़ी बातें करके चले जाएंगे
जोधपुर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं शेरगढ़ से विधायक बाबू सिंह राठौर के बीच की लड़ाई एक बार फिर सामने आई, जोधपुर के सेतरावा में आयोजित एक जयंती समारोह में विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने गजेंद्र सिंह शेखावत की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए एवं कहा कि
इस बार आप सब तैयार रहना सड़कों पर संघर्ष करना पड़ेगा,नहीं तो ऐसे लोग आएंगे और चिकनी चुपड़ी बातें करके चले जाएंगे।
भाजपा में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर दोनों नेता की आपसी खींचतान सामने आई, गजेंद्र सिंह शेखावत के मंच से जाने के बाद विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कहा कि
हमें पता है आप सीकर के महरौली के रहने वाले हो लेकिन जोधपुर से लोकसभा सांसद बने हो, लेकिन अपने लोकसभा क्षेत्र में सैनिक स्कूल नहीं खुलवाया भुंगरा त्रासदी के पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया लेकिन वह भी पूरा नहीं किया।
आपने कहा था कि अस्पताल स्वीकृत गया है और सैनिक स्कूल खुल जाएगा, लेकिन हमें कभी लेटर नहीं मिला।
मेरे विधायक बनने के बाद में राजनाथ सिंह के पास गया उनसे निवेदन किया उन्होंने अपने पर्सनल सेक्रेटरी से कहा एवं दूसरे दिन मेरा आर्डर करवाया।