93 सीटों पर आज होगा मतदान, लोकसभा चुनाव के मतदान का तीसरा चरण
लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा ।
देश में तीसरे चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद 543 में से 283 सीटों पर मतदान हो जाएगा, वोटिंग के बीच सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के प्रचार में दिन रात एक करके मतदाताओं तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
तीसरे चरण की वोटिंग होने के बाद कुल 19 राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएंगे, इधर तीसरे चरण की वोटिंग में 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
कांग्रेस पिछली बार इन सीटों पर कमजोर रही
कांग्रेस पार्टी आज की 93 लोकसभा सीटों पर पिछले 2 लोकसभा चुनाव में कमजोर नजर आई, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मात्र चार लोकसभा सीटें जीत पाई थी। भारतीय जनता पार्टी ने 71 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था एवं शिवसेना ने 4 लोकसभा सीटों व जेडीयू एवं एनसीपी ने तीन-तीन लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की।
इन सीटों में से गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी, मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटें जिन पर आज वोटिंग हो रही है सभी भारतीय जनता पार्टी ने जीती थी । उत्तर प्रदेश की दस लोक सभा सीटों पर चुनाव हो रहा हैं, जिनमें से आठ लोकसभा सीटों पर पिछली बार भाजपा जीती थी।
इन सीटों पर सबकी नजर
आज गांधीनगर लोक सभा सीट पर मतदान होगा इस लोकसभा सीट पर अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं, अमितशाह यहां पर पिछली बार 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे।
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं, इस सीट पर भी आज चुनाव होंगे।
बारामती से शरद पवार की एनसीपी से सुप्रिया सुले व अजीत पवार की एनसीपी से सुनेत्रा चुनाव मैदान में हैं।
अब चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, इन सीटों पर 13 मई को मतदान किया जाएगा।