अडानी-अंबानी पर प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी आमने-सामने
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी पर कुछ नहीं बोलते।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर अडानी अंबानी के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने राफेल का मामला ग्राउंडेड होने के बाद नई माला जपानी शुरू कर दी, पांच उद्योगपति – पांच उद्योगपति।
फिर कहने लगे अडानी-अंबानी, लेकिन जब चुनाव घोषित हो गए तो उन्होंने अडानी और अंबानी को गालियां देना बंद कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि शहजादे ने इस चुनाव में अंबानी अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भर भरकर मारे हैं ?
मोदी ने कहा कि 5 साल तक अंबानी अंदानी को गालियां दी, और रातों-रात गाली देना बंद कैसे कर दिया ? दाल में जरूर कुछ काला हैं।
इधर राहुल ने मोदी पर हमला बोला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे, वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि नॉर्मली आप बंद कमरे में अडानी अंबानी की बात करते हैं, पहली बार आपने अडानी अंबानी को लेकर पब्लिक में बोला है।
आपको यह भी मालूम है यह लोग टेंपो में पैसा देते हैं, क्या यह पर्सनल एक्सपीरियंस हैं। एक काम कीजिए सीबीआई ईडी को इनके पास भेजिए, पूरी इंक्वायरी करवाइए।
राहुल गांधी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि इन्होंने 22 अरबपति बनाए हैं हम करोड़ लखपति बनाएंगे।
इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्त बदल रहा है दोस्त दोस्त ना रहा, प्रधानमंत्री मोदी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए है।
इधर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि 3 अप्रैल के बाद राहुल गांधी 103 बार अडानी व 30 बार अंबानी बोल चुके हैं।