अनामिका के पति ने पत्नी की हत्या की वजह बताई, पुलिस ने की पूछताछ
फलोदी में स्वयं बुटीक पर बैठी अनामिका बिश्नोई की हत्या के आरोपी एवं उसके पति महीराम विश्नोई को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया।
इससे पहले अनामिका बिश्नोई की परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने पर सहमति जता दी थी लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक इनकार किया था, रविवार देर रात तक अनामिका के पिता एवं अन्य रिश्तेदार पुलिस थाने के बाहरी बैठे रहे।
अनामिका बिश्नोई के पति एवं हत्या के आरोपी महीराम विश्नोई से पुलिस ने पूछताछ की, पूछताछ में आरोपी महीराम ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था कि उसके अवैध संबंध हैं एवं पत्नी इंस्टाग्राम एवं सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती थी इसके चलते उसने हत्या कर दी।
रविवार दोपहर अनामिका बिश्नोई की गोली मार कर उसके पति महीराम ने हत्या की थी एवं यह वारदात शोरूम में लगी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी।
महीराम एवं अनामिका पिछले दो-तीन साल से लगातार अलग रह रहे थे एवं इससे पहले करीब 10 साल तक दोनों का बीच संबंध अच्छे रहे थे।
यह भी पढ़ें इंस्टाग्राम पर चर्चित अनामिका की हत्या, पति ने कहा आज या तो मैं बचूंगा या तुम्हारी मां