हनुमान बेनीवाल के खिलाफ केस दर्ज, सीआईडी सीबी करेगी जांच
नागौर के पूर्व सांसद एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के बाद एफआईआर दर्ज करवाई गई।
लोकसभा चुनाव के दिन नागौर के कुचेरा में तेजपाल मिर्धा एवं भाजपा समर्थकों व कांग्रेस आरएलपी समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद हनुमान बेनीवाल मतदान संपन्न होने पर कुचेरा पहुंचे थे यहां पर हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित भी किया था, हालांकि हनुमान बेनीवाल ने सभा करने की पहले अनुमति नहीं ली थी, हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों से कुचेरा पहुंचने का आह्वान किया था।
अब इसी मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं, एफआईआर की रिपोर्ट के मुताबिक 19 अप्रैल को हनुमान बेनीवाल ने बस स्टैंड आम सड़क मार्ग पर लोगों को एकत्रित करके आवागमन बाधित किया।
हनुमान बेनीवाल एवं अन्य व्यक्तियों पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड सहिता की धारा 147 के 18 फिर दर्ज की गई है,मूकदमे में हनुमान बेनीवाल पर 400 500 लोगों की भीड़ इकट्ठी करके थाने भेजने का आरोप हैं।
हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट से विधायक एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हैं, ऐसे में उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई हैं, अब इस मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी।
इस संबंध में नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने चुनाव पर्यवेक्षक को शिकायत दर्ज करवाई थी, इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर अरुण कुमार राजपुरोहित के निर्देश पर कुचेरा थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है, इसके अलावा कुचेरा के निवासी कैलाश मिर्धा ने भी हनुमान बेनीवाल की बिना अनुमति सभा करने पर शिकायत दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण
हनुमान बेनीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 147, 188 व धारा 283 के अंतर्गत केस दर्ज करके अनुसंधान के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के जरिए सीआईडी सीबी जयपुर को भेजी गई।