बसपा के 9 प्रत्याशियों ने पाला बदला, खुद का नामांकन लिया वापस

News Bureau

बसपा के 9 प्रत्याशियों ने पाला बदला, खुद का नामांकन लिया वापस

राजस्थान में बसपा यानी कि बहुजन समाज पार्टी की स्थिति कुछ ऐसी रहेगी 2008 में चुनाव जीत करने वाले सभी बसपा के विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे एवं 2018 के चुनाव में भी बसपा की टिकट पर जीत कर आए सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में बसपा से टिकट लेने के बाद 9 प्रत्याशियों ने दूसरी पार्टियों को समर्थन देकर अपने नामांकन वापस ले लिए, फिलहाल राजस्थान की चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के 195 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

नामांकन वापस लेने वालों में तिजारा से इमरान खान बसपा से टिकट लेकर आए थे लेकिन अब कांग्रेस के साथ जुड़ गए हैं, सिविल लाइंस से अरुण चतुर्वेदी, सांगानेर से रामलाल चौधरी, आदर्श नगर से हसन राजा ने नामांकन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन दे दिया है। भीनमाल से बीएसपी प्रत्याशी कृष्ण कुमार ने कांग्रेस को समर्थन दिया एवं सिरोही से सुरेश कुमार ने कांग्रेस को समर्थन दिया।

हवा महल से तरषा पाराशर ने बीएसपी से नामांकन भरा, लेकिन अब भाजपा में शामिल हो गई। पोकरण से तुलसाराम ने भाजपा को समर्थन दे दिया एवं राजाखेड़ा से डॉक्टर धर्मपाल ने भाजपा को समर्थन दे दिया।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment