कल जारी होंगे रीट के एडमिट कार्ड REET ADMIT CARD DOWNLOAD 2025 LINK

News Bureau
3 Min Read

कल जारी होंगे रीट के एडमिट कार्ड, REET ADMIT CARD DOWNLOAD 2025 LINK

Reet admit card kaise dekhe . reet ke admit card kaise nikale रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड kaise nikale

27 और 28 फरवरी को आयोजित करवाई जाने वाली रीट परीक्षा की एडमिट कार्ड को लेकर बड़ी का अपडेट आई है कि रीट परीक्षा की एडमिट कार्ड 21 फरवरी को ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

इस परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे थे, लेवल वन एवं लेवल 2 दोनों में आवेदन करने वालों की संख्या एक लाख 14 हजार 696 है।

41 जिला मुख्यालय पर कुल 1731 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं जहां पर एग्जाम आयोजित करवाए जाएगे।

तीन पारियों मे होगी REET परीक्षा

इस बार 27 फरवरी को सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 तक की पहली शिफ्ट में लेवल वन की परीक्षा होगी।

27 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 की दूसरी शिफ्ट में लेवल 2 की परीक्षा होगी।

वहीं 28 फरवरी को सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 तक लेवल 2 के शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।

लेवल वन में कुल 461321 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है, लेवल 2 में कुल 10 लाख 83 हजार 197 कैंडिडेट में आवेदन किया है।

एडमिट कार्ड पर होगा क्यूआर कोड

इस बार रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड पर QR code भी होगा, इसे स्कैन करते ही कैंडिडेट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट के फेस रिकग्निशन व अंगूठे के निशान भी लिए जाएंगे। दरअसल डमी कैंडिडेट को रोकने के लिए बोर्ड की ओर से इस बार इस तरह की तैयारियां की गई है।

परीक्षा का पेपर एग्जाम सेंटर पर पहुंचने, खोलने एवं परीक्षा कक्ष तक पहुंचने तक की पूरी प्रोसेसिंग की वीडियोग्राफी होगी, सभी एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे।

रीट परीक्षा में 90 हजार अभ्यर्थियों को गृह जिला नहीं मिला एवं राज्य के बाहर से रीट देने के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी आएंगे।

परीक्षा समन्वयक कैलाश चंद्र वर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र पर लगी फोटो का लाइव फोटो मिलान करने के लिए फेस रिकग्निशन होगा, आगामी परीक्षाओं के लिए अंगूठे का निशान लिया जाएगा ताकि डमी कैंडिडेट पर अंकुश लगाया जए।

रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें REET ADMIT CARD DOWNLOAD Link

रीट के एडमिट कार्ड 21 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

REET LEVEL FIRST ADMIT CARD DOWNLOAD 2025 – reet2024.co.in

REET LEVEL SECOND ADMIT CARD DOWNLOAD 2025 – reet2024.co.in

Reet admit card kaise dekhe . reet ke admit card kaise nikale रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड kaise nikale

Ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *