कौन है प्रशांत किशोर ? , जो बार बार नीतीश कुमार पर बोल रहे है हमले
बिहारी ही नहीं बल्कि देशभर में चाणक्य के रूप में जाने जाने वाले प्रशांत किशोर अब बिहार की राजधानी तक पहुंचना चाहते हैं , बिहार की राजधानी यानी कि मुख्यमंत्री पद तक ।
प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार के रूप में कार्य करते हैं , प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर चुनावी रणनीतियां तैयार की , देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी रणनीतिकार रह चुके हैं।
लेकिन प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है , प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि नीतीश कुमार फिर से बीजेपी के संपर्क में है और कभी भी बीजेपी के साथ मिल सकते हैं । प्रशांत किशोर के इस दावे के बाद नीतीश कुमार ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उनके जेडीयू पार्टी ने इस दावे को गलत बताया।
प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश के माध्यम से नीतीश कुमार बीजेपी से संपर्क में हैं, प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज यात्रा के नाम से जनसभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने यह बात कही।
प्रशांत किशोर को मनाने के लिए नीतीश कुमार ने मुकेश वर्मा के जरिए प्रयास भी किए थे एवं इसके बाद प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से मिलने के लिए सरकारी आवास भी पहुंचे थे , लेकिन इस मुलाकात के बाद भी बात नहीं बन पाई एवं प्रशांत किशोर ने इसके बाद ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘तेरे सहायता से जय तो तो मैं अनायास पा जाऊंगा , आने वाली मानवता को , लेकिन क्या मुख दिखलाऊंगा?’
यह भी पढ़ें कांग्रेस में नये अध्यक्ष से कितना बदलाव हो पाएगा , पार्टी में …..
प्रशांत किशोर आप खुद की पार्टी खड़ी करके बिहार में अपनी सत्ता स्थापित करने की तैयारी कर रहे है , पीके यानी कि प्रशांत कुमार अपनी रणनीतियों में कितना सफल हो पाते हैं यह तो बिहार के अगले विधानसभा चुनाव में ही तय हो पाएगा ।