नूपुर शर्मा को मारने के लिए पाकिस्तान से आया आतंकवादी

News Bureau
3 Min Read

नूपुर शर्मा द्वारा टीवी डिबेट में पैगंबरों पर दिए गए बयान को लेकर विरोध अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है , नूपुर शर्मा के समर्थन में उदयपुर के कन्हैया लाल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई , लेकिन इसके बाद पाकिस्तान से एक व्यक्ति नूपुर शर्मा को मारने के उद्देश्य से राजस्थान के गंगानगर के हिंदूमलकोट बॉर्डर से भारत में प्रवेश करता है , इस व्यक्ति ने राजस्थान में 16 जुलाई को रात करीब 11:00 बजे प्रवेश किया  । वहीं उस समय पेट्रोलिंग टीम को व्यक्ति पर संदेह हुआ तो पेट्रोलिंग टीम ने पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ शुरू की , लेकिन व्यक्ति सही जवाब नहीं दे पाया ।

तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास दो चाकू मिले , जिसमें से एक चाकू 11 इंच लंबा धारदार चाकू था । इसके अलावा व्यक्ति के पास कुछ कपड़े , धार्मिक किताबें एवं जरूरी नक्शे ( मैप ) व खाने का सामान भी मिला हैं ‌‌।

पाकिस्तानी व्यक्ति से आईबी यानी कि इंटेलिजेंस ब्यूरो व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग एवं मिलिट्री इंटेलिजेंस एजेंसी की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ जारी है। पुलिस ने उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।

अब तक की पूछताछ में युवक ने अपना नाम रिजवान अशरफ बताया है , एवं उत्तरी पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन शहर का रहने वाला है।

श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि कड़ी पूछताछ के बाद युवक ने सच बता दिया कि वह नूपुर शर्मा को मारने के उद्देश्य से भारत आया है एवं युवक को यह पता नहीं था कि नूपुर शर्मा कहां रहती है ,  और वह भारत के किस राज्य या शहर में प्रवेश करेगा ?

वहीं युवक का उद्देश्य नूपुर शर्मा को मारने से पहले अजमेर दरगाह पर जाना भी था । अजमेर दरगाह पर जाने के बाद युवक नूपुर शर्मा की लोकेशन का पता करता एवं उसके बाद नूपुर शर्मा को मारने का प्रयास करता।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना