खींवसर से रेवंतराम डांगा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया, हनुमान बेनीवाल का गढ़ हैं खींवसर
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए रावतराम डांगा को भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख का हनुमान बेनीवाल की परंपरागत सीट खींवसर से चुनाव मैदान में उतारा हैं।
2008 में बनी खींवसर विधानसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल 2008 का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर जीते थे एवं इसके बाद यहां पर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस कभी नहीं जीती।
हनुमान बेनीवाल के सांसद बना जाने के बाद 2019 में हुए उपचुनाव में आरएलपी एवं भाजपा के गठबंधन से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने चुनाव जीता था।
लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल स्वंय खींवसर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।