राजस्थान में बीएसपी के 47 उम्मीदवारों का ऐलान, गुरुवार को जारी की गई लिस्ट
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के 47 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
इसमें मंडावर, श्रीमाधोपुर, बगरू, सलूंबर, बड़ी सादड़ी, डेंगू, कपासन बांसवाड़ा, मनोहर थाना, सांगोद सहित राजस्थान की 47 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
झालरापाटन विधानसभा सीट से बीएसपी ने मकसूद मंसूरी को विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है, टोंक विधानसभा सीट से अशोक कुमार को बीएसपी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।
लूणकरणसर विधानसभा सीट से खेताराम को बीएसपी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है एवं जैसलमेर विधानसभा सीट से मुरानदान सारण को चुनाव मैदान में उतारा हैं।