इस बार विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल जारी नहीं होंगे, राजस्थान विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल 2023 की बड़ी खबर
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, भारतीय निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए एग्जिट पोल एवं अन्य सर्वे पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया है।
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक 7 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से 30 नवंबर की शाम 6:30 तक विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में एग्जिट पोल जारी नहीं किया जा सकते।
आपको बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर लोग रोक लगा दी है।
ऐसे में अब सात नवंबर से पहले ही एग्जिट पोल जारी किए जा सकते हैं या फिर 30 नवंबर के बाद एग्जिट पोल एवं ओपिनियन पोल जारी किए जा सकते हैं।
लेकिन 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच किसी भी डिजिटल मीडिया, समाचार पत्र या फिर टेलीविजन के माध्यम से कोई भी सर्वे के पल प्रकाशित नहीं किया जा सकते।