राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की दूसरी सूची में 11 प्रत्याशियों के ऐलान के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 2 नवंबर को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने तीसरी सूची में दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया, जिनमें जायल एवं सुजानगढ़ शामिल है।
जायल विधानसभा सीट से अनिल बारूपाल ने 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन 2023 के चुनाव में अनिल बारूपाल का टिकट काटकर हाल ही में रालोपा में शामिल हुए, बी एल भाटी को टिकट दिया है।
सुजानगढ़ विधानसभा सीट से सीताराम नायक का टिकट काटकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बाबूलाल कुलदीप को नया प्रत्याशी बनाया है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अब तक 23 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।