गठबंधन प्रत्याशी का प्रचार नहीं करने पर कांग्रेस विधायक को नोटिस
राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के साथ पहले तो प्रत्याशी ने खेल कर दिया और अब कांग्रेस पार्टी के विधायक गणेश घोगरा को नोटिस दिया गया है।
बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के साथ भारतीय आदिवासी पार्टी ने गठबंधन किया था, लेकिन गठबंधन प्रत्याशी का प्रचार नहीं करने के कारण राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा को नोटिस देकर 7 दिन में जवाब मांगा हैं।
कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 7 दिन में जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत की किसी भी रैली या सभा में नहीं पहुंचे।
इससे पहले बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी से नामांकन करवाने के बाद भारतीय आदिवासी पार्टी के साथ समझौता कर दिया था।
लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया और कांग्रेस पार्टी अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार करती नजर आई थी।