राजस्थान के 6 ज़िलों में बरसेंगे बादल, मई में गर्मी कम होने के आसार
राजस्थान में 4 मई के बाद मौसम बदल जाएगा और प्रदेश के 6 जिलों में हल्की बारिश की संभावना हैं, इससे पहले राजस्थान के उत्तरी भाग में बारिश के कारण तापमान में कमी देखी गई, हनुमानगढ़ में तापमान 4 डिग्री गिरकर 33.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में भी तापमान की दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई, वही कोटा में सबसे ज्यादा 42 डिग्री सेल्सियस तापमान देखा गया।
राजस्थान में 4 मई को नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने के बाद जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, फलोदी व हनुमानगढ़ के कई क्षेत्रों में हल्के बूंदाबांदी हो सकती है।
इन क्षेत्रों में बारिश के साथ तेज आधी की संभावना भी हैं, जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे तक प्रदेशों के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।