इंतजार खत्म : सुधीर चौधरी का आज से शुरू होगा नया शो ‘आज तक’ पर

News Bureau
3 Min Read

पिछले कई हफ्तों से सुधीर चौधरी के शो का इंतजार कर रहे उनके चाहने वाले लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है , दरअसल सुधीर चौधरी 19 जुलाई को रात 9:00 बजे अपने नए शो के साथ आज तक न्यूज़ चैनल पर लाइव होंगे।

हालांकि उनके शो का नाम क्या होगा इसके बारे में अभी तक आज तक या सुधीर चौधरी की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । लेकिन पिछले दिनों सुधीर चौधरी ने अपने नए शो के नाम को लेकर सुझाव मांगे थे और जानकारी के अनुसार करीब 5 लाख लोगों द्वारा सुधीर चौधरी के नए शो को लेकर सुझाव भी दिए गए ।

वहीं सुधीर चौधरी के शो का नाम बताने वाले पहले 1000 लोगों को ₹1000 का कैश प्राइस भी दिया जाएगा ‌‌ , अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आज तक न्यूज़ चैनल द्वारा दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करके प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं , एवं सुधीर चौधरी ने बताया है कि उनके शो का नाम जेबरा क्रॉसिंग से संबंधित है , एवं लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘ब्लैक एंड वाइट’ ( Black and White ) के नाम से नया प्रसारण किया जा सकता है।

सुधीर चौधरी ने पिछले दिनों जी न्यूज़ ग्रुप ( Zee news Group ) के एडिटर इन चीफ व सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था , एवं इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सुधीर चौधरी अपना नया न्यूज़ चैनल ओपन करेंगे लेकिन इसके बाद जानकारी मिली कि ‘इंडिया टुडे’ (India Today) के साथ सुधीर चौधरी अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं । इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक‘ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया है।

सुधीर चौधरी जी न्यूज़ में कार्य करते हुए ज़ी न्यूज़ के पसंदीदा शो DNA ( डीएनए ) को होस्ट कर रहे थे । वही आज तक न्यूज़ चैनल पर अपने नए शो का नाम आज के शो में बता दिया जाएगा ।

एवं सुधीर चौधरी के नये शो के बारे में आज तक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट किया गया है।

 

Share This Article